एमएनएनआईटी के तीस प्रतिशत विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित, बताई ये बड़ी वजह…

देश के नामीगिरामी तकनीकी संस्थानों में शुमार एमएनएनआईटी में पहले जहां कैंपस छोड़ने से पहले यहां के विद्यार्थियों के हाथों में नौकरियां होती थीं वहां आज तीस प्रतिशत विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

इनमें अब तक सिर्फ 70 प्रतिशत विद्यार्थियों को जॉब मिली है. यानी बीटेक सातवें सेमेस्टर की इम्तिहान दे चुके 778 छात्र-छात्राओं ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें अब तक सिर्फ 540 विद्यार्थियों को जॉब मिली है. फरवरी के अंतिम हफ्ते से ही कैंपस साक्षात्कार ठप है.

एमएनएनआईटी के शैक्षिक सत्र 2019-20 में सातवें सेमेस्टर के बीटेक विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की गति कम है. संस्थान में अब तक देश-विदेश की 80 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं.