कोरोना संकट के बीच कोटा में कोचिंग कर रहे 8 हजार विद्यार्थियों को योगी सरकार ने प्रदेश में वापस बुलाया

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान के कोटा से 8 हजार विद्यार्थियों को बस द्वारा प्रदेश वापस बुला लिया गया। इसके बाद, राजस्थान में सियासत गर्मा गई। कोटा में कोचिंग कर रहे अन्य राज्यों के छात्र-छात्राएं तनाव में आ गए हैं।छात्रों की मांग है कि, उनकी सरकार भी योगी सरकार की तरह निर्णय ले व उन्हें कोटा से किसी भी तरह से निकाल ले। विद्यार्थियों का बोलना है कि हमारी सरकारें हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं।

दूसरे प्रदेशों के कोचिंग कर रहे विद्यार्थी अब अपनी ही सरकार पर उठा रहे हैं। नीतीश कुमार के बयान पर बिहारी विद्यार्थियों का गुस्सा फूट रहा है व अब इस गुस्से में नीतीश के ट्वीट ने घी डाल दिया है।

क्यों उनके साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। जब योगी सरकार अपने बच्चों को कोटा से निकाल सकती है व निकाल रही है तो, नीतीश योगी सरकार के कदम पर ही सवाल उठा रहे हैं।