सर्दी में रूखे बेजान बालो का इस तरह रखें ध्यान

सर्दियों के मौसम में स्किन के साथ बालों की भी देखभाल करनी पड़ती हहै ऐसे में बालों की खास देखभाल करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि इस मौसम में बाल रूखे हो सकते हैं रूसी की समस्या हो सकती है

इतना ही नहीं अगर बालों को सही देखभाल ना दी जाए तो बाल निर्बल होकर टूटने लगते हैं  हेयर फॉल की कठिनाई आने लगती है तो आइये जानते हैं बालों को सही बनाये रखने के लिए क्या टिप्स अपनाएं

* सबसे पहले हफ्ते में एक बार गर्म नारियल ऑयल या बादाम ऑयल से स्कैल्प का मसाज जरूर करें, इससे रक्त परिसंचरण में सुधार होगा बालों का रूखापन दूर होगा  सर्दी के मौसम में भी बाल स्वस्थ रहेंगे

* सर्द मौसम में बालों की ट्रिमिंग कराना उचित रहता है सर्द हवाएं बालों को रूखा और बेजान बना देती हैं, जिससे बाल टूटने  दोमुंहे होने की समस्या हो जाती है

* जैसा कि हम सब जानते हैं कि शैम्पू के बाद कंडीशनिंग करना बालों के लिए महत्वपूर्ण होता है इसलिए बालों को कंडीशन जरूर करे ताकि वो रूखे ना दिखें

* सर्दियों में बालों को रोज़ ना धोये हर दिन बाल धोने से सिर में मौजूद प्राकृतिक ऑयल सूख जाएगा  इससे आपके बाल नमी के बिना अस्वस्थ और बेजान नजर आएंगे उलझे बालों से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में दो दिन बाल धोएं

* सर्दी के महीनों में बालों को जितना हो सके उतना ढककर रखें, वरना बाल रूखे हो सकते हैं जूड़ा, विग्स, वीव्ज़ स्टाइल बनाएं  हेड स्कार्फ का प्रयोग करें