टोक्यो ओलिंपिक: पीवी सिंधु ने की धमाकेदार शुरुआत, जीत से किया आगाज

छठी वरीयता प्राप्त और रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने महिला एकल के ग्रुप-जे के अपने पहले मुकाबले में इजरायल की सेनिया पोलीकारपोवा को मात दी।

मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु ने 28 मिनट तक चले इस मुकाबले को 21-7, 21-10 से जीत दर्ज की। बता दें कि 2016 के रियो ओलिंपिक में सिंधु ने फाइनल में स्थान बनाया था मगर स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

भारत की तरफ से टोक्यो ओलिंपिक 2020 में रविवार को शूटर मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल दोनों ने निराश किया है। दुनिया की दूसरे नंबर की शूटर मनु से काफी उम्मीदें थीं मगर महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दोनों फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।

हालांकि इसके बाद बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने मोर्चा संभाला और उन्होंने अपनी शुरुआत जीत से की। सिंधु ने पहले दौर के मुकाबले में इजराइल की खिलाड़ी को मात देकर टोक्यो खेलों में अपनी धमाकेदार शुरुआत की।