Russian medical experts prepare to check passengers arriving from Italy at Sheremetyevo airport outside Moscow, Russia, Sunday, March 8, 2020. The Russian authorities have ordered mandatory medical checks upon arrival for all those who arrive from countries with high a level of coronavirus cases and ordered them to stay home for two weeks. (AP Photo/Alexander Zemlianichenko)

कोरोना वायरस के मुद्दे में चीन को पीछे छोड़ चूका ये देश, एक ही दिन में इतने लोगो की हुई मौत

रूस में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले चीन  से भी ज्यादा हो गए हैं. यहां एक दिन में वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. रूस की न्यूज एजेंसी तास ने इस बारे में रिपोर्ट जारी की है.

इस बीच 30 मार्च से ही मास्को के लोगों को अपने घरों में ही रहने का आदेश जारी किया गया है. मास्को की करीब 1 करोड़ 20 लाख की आबादी अपने घरों में कैद है. कुछ अपवाद को छोड़कर सभी पर सख्ती से नियम लागू किया गया है.

रूस में कोरोना के चलते पिछले दिन 50 नई मौतें दर्ज हुई हैं. इसके बाद रूस में मरने वालों का आंकड़ा 794 हो गया है. नए आंकड़ों के साथ रूस कोरोना वायरस से दुनिया का 9वां सबसे प्रभावित देश बन गया है.रूस में वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले मास्को में दर्ज किए गए हैं. हालांकि रूस के सभी 85 प्रांतों में वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं. देश की राजधानी के बाहर भी वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है.