बिहार के इस जिले में बिजली गिरने से एक ही परिवार के 12 लोगों की हुई मौत

बिहार के सारण, जमुई और भोजपुर में वज्रपात की चपेट में आकर 12 लोगों की मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण में 9, जमुई में 2 एवं भोजपुर में 1 व्यक्ति की वज्रपात से मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

उत्तरी हिस्से में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश तथा दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया था।

राजधानी पटना में देर रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। तापमान गिर गया है। तेज हवाओं के बीच बारिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने वज्रपात से झुलसे हुये लोगों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिये हैं एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।