पान के पत्ते का उपयोग करने से मिलता है ये बड़ा लाभ , जानकर चौक जायेंगे आप

पान के पत्तों के इस्तेमाल से सर्दी-ज़ुकाम से राहत मिलती है. इसके लिए आप पान के पत्तों से डंठल को अलग कर लें. फिर इन डंठलों को पत्थर पर घिस लें और इसमें थोड़ा सा शहद मिला कर इसका सेवन करें. इस से सर्दी-ज़ुकाम के साथ कफ में भी आराम मिलता है.

पान के बारे में (About Betel Leaf or Paan) तो सभी जानते होंगे. इसको कभी न कभी आपने खाया भी होगा और ईश्वर के चरणों में चढ़ाया भी होगा.

लेकिन क्या कभी आपने पान के पत्तों को सेहत सम्बन्धी किसी दिक्कत को दूर करने के लिए इस्तेमाल (Used to overcome a problem) किया है ?

क्या आपको पता है कि पान को चबाने और आराध्य को चढ़ाने के सिवाय, इसका इस्तेमाल सेहत को सुधारने (Improve health) के लिए भी किया जाता है? अगर नहीं जानते हैं, तो कोई बात नहीं, यहां जान सकते हैं. आइये बताते हैं कि 1mg के अनुसार पान कितनी तरह से सेहत को फायदे पहुंचाता है.