एसएसबी जवानों की विधानसभा चुनाव में लगी ड्यूटी, 31 मार्च तक जवानों की छुट्टी पर भी रोक

भारत-नेपाल के सीमाई इलाकों में खासतौर से नो मेंस लैंड पर इन दिनों चौबीसों घंटे कड़ा पहरा दिया जा रहा है। दरअसल, बड़ी संख्या में एसएसबी जवानों के यूपी व अन्य राज्यों के चुनाव में चले जाने के बाद नेपाल के कुछ इलाकों में चीनी हलचल तेज हो गई है।

सुरक्षा एजेंसियों को जैसे ही इसकी भनक लगी, पहरा कड़ा कर दिया गया। फोर्स की कमी का फायदा कोई नहीं उठा सके, इसके लिए कई अन्य तरह की पाबंदियों के अलावा 31 मार्च तक जवानों की छुट्टी पर भी रोक लगा दी गई है।

महिला जवानों को भी मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। नेपाल से आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। एसएसबी के डीआईजी संजय कुमार सारंगी ने बताया कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छह कम्पनियों के सात हजार से अधिक फोर्स को वहां बुला लिया गया है। फोर्स के जाते ही चीन की हलचल नेपाल के कुछ इलाकों में तेज हुई है। फोर्स के लौटने तक 24 घंटे चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी की जा रही है। स्थिति से गृह मंत्रालय को भी अवगत कराया जा रहा है।

अररिया, सुपौल, मधुबनी के इलाकों पड़ने वाले इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विशेष ध्यान रखने के साथ आवाजाही पर नजर रखने को लेकर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। कमांडेंट स्तर के अधिकारी चौकसी की निगरानी कर रहे हैं। सीमाई इलाकों में धावा दल का भी गठन कर दिया गया है।