आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शूर हुआ विशेष पखवाड़ा, 18 मई तक चलेगा ये अभियान

राजधानी लखनऊ में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष पखवाड़ा शुरू किया गया है।

यह अभियान 18 मई तक चलेगा। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों और शहरों के सभी वार्ड में शिविर में आयोजित किये जाएंगे। यह जानकारी प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार चौधरी ने दी।

आयुष्मान भारत योजनाके नोडल अधिकारी डॉ. संदीप सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न प्रकार की कुल 1574 बीमारियों का उपचार उपलब्ध है।

इस अभियान में आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,  पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों और कोटेदार सहयोग करेंगे। इसके लिए आशा कार्यकर्ता को पांच रुपये प्रति परिवार तथा एक परिवार में से एक से अधिक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाने पर प्रति परिवार दस रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

आरोग्य मित्रों और जन सेवा केंद्र के विलेज लेवल इन्टरप्रेन्योर (वीएलई) के द्वारा गांवों में शिविर लगे हैं। लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैम्प में राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।  लाभार्थी परिवार के सभी सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।