JEE Main 2020 का ए़डमिट कार्ड अब इस दिन होगा रिलीज

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ाने का एलान किया है। लॉकडाउन के चलते स्कूल-कॉलेज की परीक्षाओं से लेकर कॉम्पिटिटिव और इंट्रेंस एग्जामिनेशन भी प्रभावित हुई हैं।

इस बीच खबर है कि ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन JEE Main 2020 का ए़डमिट कार्ड लॉकडाउन खत्म होने के बाद यानि 3 मई के बाद रिलीज किया जाएगा।

पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी JEE Main 2020 की परीक्षा के लिए 10 मार्च 2020 को एडमिट कार्ड रिलीज करने वाला था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसको टाल दिया गया। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से तमाम राज्यों में बोर्ड की परीक्षाओं को भी टाल दिया गया था, इसलिए इनमें भी परिवर्तन करना पड़ा।