कई महीनो से ताले में बंद है इस देश के आबादी, इसके बावजूद 32 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आकड़ा

एकाएक अपने पांव पसारता जा रहा कोरोना वायरस आज कई मासूम जिंदगियों का दुश्मन बन चुका है. हर दिन इस वायरस के कारण दुनिया भर में मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जंहा अब तक मरने वालों की संख्या 1 लाख 54 हजार से अधिक हो चुकी है.

यूरोप के सबसे बड़े शहर मास्को में मार्च से लॉकडाउन है. एक महीने से ज्यादा समय से शहर की 1.20 करोड़ की आबादी ताले में बंद है,

रूस में संक्रमितों की संख्या 32 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. पिछले चौबीस घंटे में 4,070 लोग और संक्रमित हुए हैं. संक्रमितों में आधे मास्को और उसके आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं. वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दो से तीन हफ्तों में हालात बदतर हो सकते हैं.

इस दौरान राजधानी मास्को में संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. कोरोना से अब तक रूस में 273 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले चौबीस घंटे में 41 लोगों की जान गई है.