IND vs SA 3rd Test : भारत ने जीता टॉस , क्रीज पर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच आज से केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

अंतिम टेस्ट में कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है। वहीं, चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को प्लेइंग XI में मौका दिया गया है। भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले आधे घंटे में अच्छी बल्लेबाजी की थी। लेकिन केएल राहुल 12वें ओवर में ओलिवियर की गेंद पर आउट हुए।

राहुल 35 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके अगले ही ओवर में रबाडा ने मयंक को कैच आउट करवाया। मयंक 35 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। कोहली और पुजारा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत के पास तीसरा टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है।