पाकिस्तान में आई ये बड़ी आफत, सेना को पड़ा उतारना

बता दें कि इन सभी के नाम UNSC की आतंकियों की लिस्ट में शामिल है। ये सभी आतंकी फंडिंग के मामले में एक से पांच साल से जेल की सजा काट रहे हैं।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी आतंकियों ने UNSC से उनके बैंक अकाउंट बहाल करने की अपील की थी, ताकि वो उनके परिवारों का खर्च पूरा हो सके।

हाफिज सईद के अलावा जिनके बैंक अकाउंट बहाल किए गए हैं, उसमें जमात-उद-दवा (JuD) लश्कर-ए-तैयबा के अब्दुल सलाम भुट्टवी, हाजी अशरफ, याह्या मुजाहिद और जफर इकबाल का नाम बी शामिल है।

पाकिस्तान ने पांच आतंकी सरगनाओं के बैंक अकाउंट फिर से बहाल कर दिए हैं। इसमें 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का नाम भी शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति से औपचारिक अनुमोदन के बाद हाफिज सईद और JuD नेताओं के बैंक खातों को बहाल कर दिया गया है। पाकिस्तान मीडिया की तरफ से यह जानकारी दी गई है।