भारत में इस दिन लांच होगी Mahindra Bolero BS6, जानिए ये है फीचर

Mahindra Bolero 2020 में कंपनी नई ग्रिल, बदला हुआ हुड और हेडलैंप्स पर नया क्लस्टर डिजाइन देगी, जो कि हैलोजन यूनिट्स के साथ आएगा, लेकिन इसमें इंटीग्रेटेड बीम लाइट, हैजार्ड लाइट और पार्किंग लाइट का पार्टीशन अलग ही देखने को मिलेगा।

 

फ्रंट बंपर को भी फिर से डिजाइन किया गया है और इसमें एक नए एयर डैम और फॉग लैंप हाउसिंग दीपहली अप्रैल 2020 से देशभर में BS6 उत्सर्जन मानक लागू हो जाएंगे और इस दौरान BS4 वाहनों की बिक्री बंद हो जाएगी।

ऐसे में कई कार निर्माता कंपनियों ने अपने BS6 वाहनों को उतारना लॉन्च कर दिया है और कुछ की तैयारी चल रही है। Mahindra की ओर से अगला BS6 वाहन Bolero होगा जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

Bolero को सिर्फ BS6 इंजन के साथ ही अपग्रेड नहीं किया जाएगा बल्कि इसमें काफी सारे कॉस्मैटिक अपडेट्स भी किए जाएंगे।