Honda Dio को खरीदने पर मिल रहा ये बड़ा ऑफर , जाने पूरी डिटेल

होंडा डिओ पर तीन साल की स्टैंडर्ड और तीन साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी के साथ छह साल वारंटी का पैकेज मिल रहा है. स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) और सात नए कलर्स में उतारा है.

कीमत के मामले में डिओ, एक्टिवा 6जी से थोड़ा कम है. Honda Dio Standard वेरिएंट की शोरूम कीमत 59,990 रुपये और Dio Deluxe की शोरूम कीमत 63,340 रुपये रखी गई है.

वहीं एक्टिवा 6जी के स्टैंडर्ड वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 63,912 रुपये है और इसके डीलक्स वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 65,412 रुपये रखा है.

डिओ बीएस-6 में अब फुल डिजिटल मीटर मिल रहा है, जो कि रियल-टाइम माइलेज, ऐवरेज माइलेज, डिस्टेंस टू एंप्टी (कितनी दूरी तक स्कूटर चलेगा), सर्विस कब होनी है जैसी कई जानकारियां देगा.

इसके साथ ही इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और पासिंग स्विच भी मिलेंगे. अगर स्कूटर का साइड-स्टैंड लगा है, तो उसका इंजन ऑन नहीं होगा, क्योंकि इसमें साइड-स्टैंड इंडिकेटर के साथ इंजन कट-ऑफ दिया गया है. इसके अलावा डिओ में नए LED पोजिशन लैंप, DC LED हेडलैंप, स्प्लिट ग्रैब रेल और नए लोगो जैसे एडिशनल फीचर्स भी मिलेंगे.

होंडा ने अपने पॉप्युलर Dio स्कूटर पर शानदार ऑफर शुरू किया है. इस स्कूटर पर आपको 5 हजार रुपये तक कैशबैक मिल सकता है. वहीं इस स्कूटर को आप केवल 2499 रुपये के डाउनपेमेंट पर घर ला सकते है. वहीं इस स्कूटर को आप 6.5% इंटरेंस्ट रेट पर 100 प्रतिशत फाइनेंस करा सकते है. आइए जानते है Honda Dio स्कूटर के बारे में सबकुछ…