46,000 के करीब बिक रहा है 22 कैरेट सोना तो वही चांदी का रहा ये हाल

कुछ दिनों की सुस्ती देखने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में उछाल दिखा है. पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर इंडेक्स में आखिरकार गिरावट आने के बाद बुलियन मार्केट में तेजी देखी गई है.

अगर भारत में देखें तो सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 9,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब सस्ता चल रहा है.  अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 11.02 पर MCX पर गोल्ड में 0.27 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1799.05 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रही थी और यह 24.22 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.