8 जीबी रैम के साथ लांच हुआ HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन , जाने कीमत और फीचर

डुअल-सिम (नैनो) एचटीसी डिज़ायर 21 प्रो 5जी एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, जिसमें 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।

इस फोन में स्नैपड्रैगन 690 5जी प्रोसेसर और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए एचटीसी डिज़ायर 21 प्रो 5जी में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में होल-पंच कटआउट डिस्प्ले के टॉप सेंटर में मिलेगा।

एचटीसी डिज़ायर 21 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 11,990 (लगभग 31,300 रुपये) है। कंपनी का कहना है कि यह कीमत केवल 28 फरवरी तक ही उपलब्ध रहेगी।

28 फरवरी के बाद HTC Desire 21 Pro 5G फोन ताइवान में TWD 12,990 (लगभग 34,000 रुपये) में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। जैसे कि हमने बताया फोन में दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं, वो हैं स्टार ब्लू और मिराज़ पर्पल। फोन की पहली शीपिंग 21 जनवरी से शुरू होगी और इसके बाद 4 फरवरी से।

HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन को ताइवान में मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, जो कि 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, वो भी बिना किसी ऐलान के।

एचटीसी डिज़ायर 21 प्रो 5जी फोन सिंगस रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। फोन में दो कलर ऑप्शन उपलब्ध है। इसके अलावा इस फोन के किनारों पर पतले बेजल्स और ऊपरी और निचले हिस्से पर मोटे बेजल्स मौजूद है।

एचटीसी डिज़ायर 21 प्रो 5जी फोन फोन में सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट डिस्प्ले मौजूद है, इसके अलावा इसके पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।