शराब कारोबारी रहे पॉन्‍टी चड्डा के बेटे को धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने शराब कारोबारी रहे पॉन्‍टी चड्डा के बेटे मनप्रीत उर्फ मॉन्‍टी चड्ढा को हिरासत में लिया है बुधवार रात मॉन्‍टी को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया इस पर बिल्‍डर बनकर फ्लैट न देने  धोखाधड़ी करने का आरोप है आज मॉन्‍टी को न्यायालय में पेश किया जाएगा

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से फुकेट भागने से पहले इसकी गिरफ्तारी हुई आरोपी की एलओसी खुली हुई थी पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ताओं ने मॉन्‍टी के विरूद्ध शिकायत दी है कि उसने कई निर्माण कंपनियां बनाकर लोगों से पैसे एंठे  फ्लैट देने का वादा किया गाजियाबाद  नोएडा में पीड़‍ितों को 8 महीने के अंदर फ्लैट आवंटन का वादा करने के बाद अभी तक न तो फ्लैट मिला  न ही पैसा वापस मिला है

100 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
शिकायतकर्ताओं ने एफआईआर में मॉन्‍टी चड्ढा पर करीब 100 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है लोगों का बोलना है कि 11 वर्ष के बाद भी उन्‍हें प्लॉट नहीं मिले हैं लिहाजा मॉन्‍टी पर कार्रवाई करने की मांग की गई है मॉन्‍टी ने महज 19 लाख रुपये में नोएडा में फ्लैट देने की घोषणा की थी

पिता की मृत्यु के बाद मॉन्‍टी बना चड्ढा साम्राज्‍य का मालिक
2012 में पिता पॉन्‍टी चड्ढा  चाचा हरदीप की आपसी गोलीबारी में हुई मृत्यु के बाद मॉन्‍टी चड्ढा के कंधों पर शराब के बड़े कारोबार को संभालने की जिम्‍मेदारी आई थी मॉन्‍टी अपने पिता की तरह ही स्‍कूल ड्रॉप आउट है हालांकि पिता की मृत्यु के बाद उसने शराब कारोबार की देखभाल की इससे पहले मॉन्‍टी नोएडा  गाजियाबाद में दो बड़ी रियल एस्‍टेट कंपनियों को संभाल रहा था