यूनिसेफ ने इस लोकप्रिय गायिका को पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला यूथ एडवोकेट किया नियुक्त

यूनिसेफ ने बाल अधिकारों की लड़ाई के लिए लोकप्रिय गायिका नाहिद आफरीन को पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला यूथ एडवोकेट नियुक्त किया है। यूनिसेफ के भारतीय प्रतिनिधि यासमीन अली हक ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि 17 साल की नाहिद को पूर्वोत्तर का यूथ एडवोकेट बनाया गया है।

सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत वर्ष 2016 की फिल्म ‘अकीरा’ से बॉलीवुड में कॅरियर की शुरुआत करने वाली नाहिद को इस साल सर्वश्रेष्ठ महिला गायिका के तौर पर असम सरकार के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने यूनिसेफ का यूथ एडवोकेट बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि वे बच्चों को उनके सपनों को हासिल करने की दिशा में प्रेरित करने का भरसक प्रयास करेंगी।