बेदाग स्किन पाने के लिए महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट की जगह आप भी ट्राई कर सकती है ये घरेलू टिप्स

खूबसूरत और बेदाग स्किन हर महिला की चाहत होती है। ग्लोइंग और निखरी त्वचा के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं। बेदाग त्वचा के लिए महिलाएं ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं।

तरबूज का जूस बनाने की विधि तरबूज का जूस बनाने के लिए पुदीना, नींबू और काला नमक की जरुरत है। सबसे पहले तरबूज को छीलकर उसे छोटे टूकडे में काट लें।

तरबूज का जूस पीने से त्वचा का रंगा गोरा होता है। तरबूज का जूस पीने स्किन पर हर तरह की गंदगी दूर हो जाती है। तरबूज से चेहरे की मालिश करने से भी चेहरे पर ग्लो देखने को मिलता है।

वहीं तरबूज और दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार कर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा लें। कुछ देर बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने आपकी स्किन ग्लोइंग और जवां बन जाएगी