मेकअप ब्रश की सफाई के लिए आप भी अपना सकते है ये सरल टिप्स, जरुर देखे

जब मेकअप की बात हो तो मेकअप ब्रश के बिना ये बात अधूरी ही रह जाएगी। मेकअप ब्रश के मेकअप का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप नियमित मेकअप करती है मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए कई मेकअप आर्टिस्ट एल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए एक बाउल में एल्कोहल डालकर उसमें ब्रश डिप करें और बाद में पानी से धोंले।

विनेगर भी एक अच्छा क्लीनर है, मेकअप ब्रश को इससे भी धो सकते है। धोने के बाद उन्हें सुखाना बिल्कुल न भूलें। ब्रश पर क्लीनिंग सल्युशन छिड़क कर भी उन्हें साफ कर सकते है। इससे उन पर जमी गंदगी तुरंत ही साफ हो जाएगी।

एक मग पानी में थोड़ा सा शैंपू और ऑलिव ऑयल मिलाएं। अब इस घोल में ब्रशेस को कुछ मिनट के लिए डुबोकर रखें। इसके बाद उ उन्हें बाहर निकालकर साफ पानी से धो लें।

मेकअप ब्रशेस को साफ करने का सबसे आसान तरीका है कि पानी में थोड़ा सा माइड साबुन घोलें। अब इनमें ब्रशेस को डालकर, कुछ देर रहने दें फिर हाथों से अच्छी तरह से साफ करलें। इसके बाद सूखे टिशू व मुलायम कपड़े से इन्हें पूछ लें।