3 इंजन ऑप्शन के साथ भारतीय मार्किट में लांच होगी किआ मोटर्स की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी

साउथ कोरियिन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सोनेट को साल 2020 के में दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है। इस कार को कंपनी ने साल 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया था।

इंडियन ऑटो वेबसाइट के मुताबिक किया सोनेट एसयूवी 3 इंजन ऑप्शन में आएगी। 1-लीटर पंट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन। कार का 1.0 लीटर इंजन 118bhp की पावर, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 1.5 लीटर डीजल इंजन 99bhp की पावर जेनरेट करेगा।

किया का पहला का टारगेट पहले सालभर के भीतर ही इस कार की कम से कम 70 हजार यूनिट बेचने का है। किआ सॉनेट को ह्युंडई वेन्यू वाले प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार का मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300 और ह्युंडई वेन्यू जैसी कारों से होगा।