रिलायंस ने अमेजन, फ्लिपकार्ट को दी टक्कर जियो मार्ट के तहत अब घर बैठे आपको मिलेगा सभी सामान…

रिलायंस ने हाल ही में फेसबुक के साथ एक साझेदारी की थी। इस साझेदारी के तहत फेसबुक ने भारत में जियो में 43,574 करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी दी है। इसी समझौते के तहत रिलायंस ने अमेजन, फ्लिपकार्ट की तरह ही अपना ई-कॉमर्स पोर्टल जियो मार्ट शुरू किया है।

जियोमार्ट की सर्विस के लिए ग्राहकों को अपने व्हाट्सएप में 8850008000 नंबर को सेव करना होगा। इसके बाद यूजर्स को ऑर्डर के लिए जियोमार्ट द्वारा एक लिंक मिलता है। एक बार ऑर्डर प्लेस हो जाने के बाद कंपनी इसे व्हाट्सएप पर एक ग्रॉसरी स्टोर से साझा करती है।

जियोमार्ट लाइट की वेबसाइट के मुताबिक आर्डर प्लेस होने के बाद ग्राहकों को ऑर्डर का नोटिफिकेशन दिया जाता है और साथ ही स्टोर की डिटेल भी ग्राहकों से शेयर की जाती है। हालांकि अभी तक रिलायंस का इस पूरे मसले पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।