भारत में जल्द लांच होगी Skoda Kushaq, जानिए क्या होगी खासियत

इसके कैबिन में ग्राहकों को डुअल-टोन पेंट स्कीम मिलेगा. इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 10-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है.

इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर में एसी वेंट्स, वायरलेस MirrorLink, MID इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंबीयंट लाइटिंग, 7-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउेंटेड कंट्रोल्स, ऑटो-डीमिनिंग IRVMs, वायरलेस चार्जर My Skoda Connect जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Skoda Kushaq भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी. इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज टोमेटो रेड शामिल हैं. Skoda Kushaq का प्रोडक्शन मॉडल बहुत हद तक Vision IN कॉन्सेप्ट जैसा ही है.

इसमें 17 इंच के स्पोर्टी डुअल टोन अलॉय व्हील्स डुअल-टोन बंपर्स दिए गए हैं. हालांकि, इसके लोवर मिड वेरिएंट में ग्राहकों को 16-इंच के स्टील रिम्स 16-इंच के अलॉय ही मिलेंगे. इसमें स्कोडा सिग्नेचर स्टाइल क्रोम- फिनिश्ड ग्रिल दिया गया है.

इसमें LED टेललाइट्स दी गई हैं. इसमें 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ESC, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, हिल-होल्ड कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स वाइपर्स, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

स्कोडा ऑटो जल्द ही भारत में Skoda Kushaq को लॉन्च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी इस नई एसयूवी इसी साल जून में भारतीय बाजार में उतार सकती है.

कंपनी के सर्विस मार्केटिंग हेड Zac Hollis ने ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में इस बात की पुष्टी की है कि Skoda Kushaq की डिलीवरी इस साल जुलाई महीने में शुरू हो जाएगी.

बता दें कि Kushaq का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा. वहीं मालूम हो कि इस एसयूवी में Kushaq शब्द संस्कृत से लिया गया है. यह एक राजा या सम्राट को दर्शाता है.