Maruti Brezza से आगे निकली Hyundai Venue, जाने कीमत से लेकर फीचर

किया सोनेट- अप्रैल में किया सोनेट टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में तीसरी नंबर पर रही. पिछले महीने किआ सोनेट की 7724 यूनिट बिकीं. मार्च के मुकाबले इसकी डिमांड 9 प्रतिशत घटी है.

टाटा नेक्सॉन- सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी कार की लिस्ट में टाटा नेक्सॉन का चौथा नंबर रहा. पिछले महीने टाटा नेक्सॉन की कुल 6,938 यूनिट बिकीं. हालांकि मार्च के मुकाबले इस कार की 20 प्रतिशत यूनिट कम बिकीं.

महिंद्रा एक्सयूवी300- अप्रैल में महिंद्रा की सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 300 की कुल 4,144 यूनिट बिकीं. हालांकि मार्च के मुकाबले अप्रैल में इसकी डिमांड 60 प्रतिशत बढ़ी है.

हुंडई वेन्यू- अप्रैल महीने में हुंडई की वेन्यू को काफी पसंद किया गया है. पिछले महीने हुंडई वेन्यू की कुल 11,245 यूनिट बिकीं. इस कार ने मारुति की विटारा ब्रेजा को पीछे छोड़ा है. इसकी मासिक ग्रोथ 4.87 प्रतिशत बढ़ी है.

मारुति विटारा ब्रेजा- इस साल अप्रैल में मारुति ने अपनी टॉप सेलिंग सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी ब्रेजा की कुल 11,220 यूनिट बेची हैं. मारुति की सेल मार्च की तुलना में 0.47 प्रतिशत कम हुई है.

भारत में पिछले काफी लंबे समय से सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को काफी पसंद किया जा रहा है. एसयूवी कारों की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि सभी कार कंपनियों ने इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च की हैं.

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस वक्त 9 से ज्यादा टॉप मॉडल्स हैं, जिनमें हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी कार शामिल हैं. इस सेगमेंट में पिछले कुछ दिनों से हुंडई वेन्यू टॉप सेलिंग में नंबर वन पर है. जानते हैं किस कार को कितना पसंद किया जा रहे है.