UPPSC ने स्थगित की दो बड़ी परीक्षाएं , जानिए पूरा कैलेंडर

यूपीपीएससी ने गुरुवार को दो और बड़ी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। इनमें से एक परीक्षा इस माह प्रस्तावित थी जबकि दूसरी परीक्षा मई के पहले सप्ताह में होनी थी।

इससे पूर्व आयोग की दो परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। इस प्रकार लॉकडाउन की वजह से स्थगित होने वाली परीक्षाओं की संख्या अब चार हो गई है।

पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल से प्रस्तावित थी। इसे स्थगित कर दिया गया है। अभी तक इसकी प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए सभी परीक्षार्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी नहीं ली जा सकी है।

कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं का पूरा कैलेंडर बिगड़ गया है। यह भर्ती परीक्षाओं के स्थगित होने से यूपीपीएससी का वार्षिक कैलेंडर थोड़ा गड़बड़ाया है।