आज पीएम मोदी और सीएम योगी पहुंचे सहारनपुर, कहा यूपी में गुंडों-माफियाओं के खिलाफ…

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच आज पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी सहारनपुर पहुंचे हैं। यहां एक सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने यूपी में गुंडों-माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाईयों का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि योगी जी ने इनको-उनको जेल भेज दिया। अरे, माफियाओं को जेल न भेजें तो क्या महल में भेजें। प्रधानमंत्री ने कहा कि सहारनपुर के दंगों के बड़े गुनहगार को अब इन माफियावादियों ने इस चुनाव में अपना साथी बना लिया है और ये सिर्फ सहारनपुर की बात नहीं है। पूरे पश्चिमी यूपी में इन लोगों ने चुन-चुन कर अपराधियों को उतारा है।

हालत ये है कि ये लोग राष्ट्र विरोधियों को अपना प्रस्तावक तक बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार, हर मजलूम, हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है। कोई मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म ना कर सके, इसके लिए योगी जी की सरकार बहुत जरूरी है।