पसीने के दागो से मुक्ति के लिए अपनाये ये तरीके

#स्वेट पैड: ऐसे में आप स्वेट पैड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन्हें बस अंडरआर्म की तरफ अपने कपड़े के अंदर के भाग में लगा लें, और फिर आप पूरे दिन बिना पसीने के रह सकेंगे।

# अच्छे परफ्यूम: पसीने की वजह से कपड़ों पर लगने वाले दागों से निजात पाने के लिए एंटीपर्सीपरेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके कपड़ों में किसी तरह का दाग नहीं रहेंगे।

# टेलकम पाउडर: टेलकम पाउडर पसीने को कम करने के लिए काफी मददगार प्रॉडक्ट है। टेलकम पाउडर सारे पसीने को सोख लेता है, जिससे आपके अंडरआर्म पसीने से मुक्त हो जाते हैं।