इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दी एक बड़ी खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेगी एटीएम मशीन की सुविधा

कोरोना वायरास के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में रुपयों की जरूरत होने पर लोगों को घर से बाहर न निकलना पडे। इसके लिए  एचडीएफसी बैंक के बाद  आईसीआईसीआई बैंक ने मोबाइल एटीएम शुरू कर दी है।

दरअसल, कुछ दिनों पहले ही एचडीएफसी बैंक ने मोबाइल एटीएम मशीन की सुविधा घर तक पहुंचाने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब  आईसीआईसीआई बैंक ने भी मोबाइल एटीएम चलाने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक ने देशभर में मोबाइल एटीएम की व्यवस्था कर ली है। इसके साथ ही इन एटीएम को कहां रखा जाएगा, इसके बारे में फैसला संबंधित शहरों के जिलाधिकारी या नगरपालिका करेंगी। जिससे लोगों को सहूलियत होने के साथ ही किसी तरह की मारामारी न मचें। लोग एटीएम का इस्तेमाल सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कर सकें।