Bajaj Platina 100 BS6 या TVS Radeon BS6 जानिये कौनसी बाइक आपके लिए रहेगी बेस्ट

TVS ने हाल ही में अपनी Radeon BS6 को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 58,992 रुपये रखी है. भारतीय बाजार में इस कम्यूटर मोटरसाइकिल का कड़ा मुकाबला Bajaj Platina 100 BS6 से है, जिसकी शुरुआती कीमत 59,600 रुपये है. आइए जानते है बाइकों की तुलना

Bajaj Platina 100 BS6:  माइलेज के मामले में Platina 100 करीब 78 Kmpl का माइलेज दे सकती है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Platina 100 के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।कीमत की बात की जाए तो Platina 100 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 47,264 रुपये है।

TVS Radeon BS6: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में TVS Radeon BS6 में 109.7cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 7350 Rpm पर 8 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।