Royal Enfield की बाइक पर मिल रहा ये बड़ा ऑफर , जाने सब कुछ

कंपनी अपनी मौजूदा बाइक क्लासिक 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पर काम कर रही है, जिसे कंपनी अगले साल बाजार में पेश कर सकती है. जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को J1-349 मोटर प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है, जिसमे नेविगेटर फीचर दिया जा सकता है.

कंपनी की इस नई ट्वीप सिलिंडर क्रूजर मोटरसाइकिल में स्पलिट सीट्स, एलॉय व्हील, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और पुल बैक स्टाइल हैंडलबार फीचर्स दिए जायेंगे. रॉयल एनफील्ड इस बाइक को अगले साल बाजार में लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम ‘रोडस्टर’ रखा जा सकता है. हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था.

कंपनी अपनी इस आने वाली बाइक में 350 सीसी की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल करेगी. ये बाइक मौजूदा बाइक क्लासिक 350 के मुकाबले ज्यादा कॉम्पैक्ट होगी. जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को अगले साल लॉन्च कर सकती है, जो कि रेट्रो क्लॉसिक स्टाइल पर बेस्ड होगी.

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपने पोर्टफोलियो में एक के बाद एक शानदार बाइक शामिल कर रही है. इसके साथ ही कंपनी मौजूदा बाइक मॉडल्स के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पर भी काम कर रही है.

हाल ही में कंपनी ने कुछ नए बाइक मॉडल्स के लिए ट्रेडमार्क भी फाइल किया है. रॉयल एनफील्ड अपने नए बाइक मॉडल्स की टेस्टिंग भी कर रही है. कंपनी इन नए बाइक मॉडल्स को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है, जिसमें नई तकनीक और आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है. रॉयल एनफील्ड की आने वाली नई बाइक्स 350 सीसी से लेकर 650 सीसी की क्षमता की होंगी.