Yamaha FZS 25 को खरीदने पर मिल रहा ये बड़ा ऑफर, जानिए ये है कीमत

यह इंजन 8,000rpm पर 20.8ps की पावर और 6,000rpm पर 20.1Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यामाहा की ये दोनों बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस हैं।

FZ 25 का वजन (कर्ब वेट) 153 किलोग्राम और FZS 25 का 154 किलोग्राम है।यामाहा की इन दोनों बाइक्स में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 249cc एयर-कूल्ड, SOHC, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है।

बीएस6 FZ 25 और FZS 25 को इस साल फरवरी में अनवील किया गया था। इनकी बिक्री अप्रैल में शुरू होनी थी, लेकिन COVID-19 महामारी की वजह से लॉन्चिंग में देरी हुई है। यामाहा FZ 25 बाइक मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू कलर में आती है। वहीं, FZS 25 तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें पेटिना ग्रीन, वाइट-वर्मिलियन और डार्क मैट ब्लू शामिल हैं।

बीएस यामाहा FZ 25 की कीमत 1.52 लाख रुपये है, जो बीएस4 मॉडल के मुकाबले करीब 15 हजार रुपये ज्यादा है। वहीं, बीएस यामाहा FZS 25 का दाम 1.57 लाख रुपये है, जो बाइक के बीएस4 मॉडल से करीब 5 हजार रुपये अधिक है। दोनों अपडेटेड मोटरसाइकल्स को 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है।

कोरोना काल में ऑटोमोबाइल कंपनियों को भारी नुकसान भुगतना पड़ा है, जिससे आर्थिक पहिया डगमगा गया है।कंपनियां आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग करने में जुटी हैं। हाल ही में यामाहा ने अपनी दो बाइक FZ 25 और FZS 25 के बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च कर दिए।