इस दिन लॉन्च होगी नई Tata Tiago NRG, जाने क्या होंगे फीचर

भारतीय बाजार में नई टियागो एनआरजी फेसलिफ्ट (New Tiago NRG Facelift) का मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो एक्स (Maruti Suzuki Celerio X ) फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle) जैसी कारों से होगा.

माना जा रहा है कि, इस कार मॉडल की कीमत शुरुआती एक्स-शोरूम में 5.5 लाख रुपये हो सकती है. इसकी खासियतों कि बात करें तो, इसमें नया फ्रंट लुक (front look) मिलेगा.

इसमें शार्प ग्रिल हेडलैंप (Sharp Grille and Headlamps), रिवाइज्ड बम्पर के साथ नए 14-इंच के अलॉय व्हील्स (alloy wheels) मिलेंगे. टेलगेट में एनआरजी बैज के साथ रफ एंड टफ ब्लैक क्लैडिंग भी मिलेगी. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 से 205 मिलीमीटर तक जा सकता है. इसके अलावा, इस पर रूफ रेल्स देखने की भी उम्मीद है.

Tata Tiago NRG (टाटा टियागो एनआरजी) फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च के लिए तैयार है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारतीय बाजार में इसे 4 अगस्त 2021 को पेश करने का फैसला किया है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे टीज करते हुए ये जानकारी दी है.

बता दें कि, साल 2018 से लेकर 2020 तक Tiago NRG की भारतीय बाजार में बिक्री होती थी. यह क्रॉसओवर मॉडल पर बेस्ड कंपनी की एंट्री लेवल कार थी. लेकिन, साल 2020 की शुरूआत में जब Tata Tiago Facelift (टाटा टियागो फेसलिफ्ट) लॉन्च हुई, तब कंपनी ने अपनी Tiago NRG की बिक्री बंद कर दी.