हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण अमित शाह नहीं पहुंच पाया यहाँ, जानकर मचा हडकंप

अब अन्य कार्यक्रम देरी से होंगे।अमित शाह के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पर नजर डालें तो उन्हें दिन में 11 बजे पश्चिम बंगाल के झारग्राम और दोपहर एक बजे रानीबंध में जनसभा संबोधित करनी थी। इसके बाद असम जाएंगे, जहां गुवाहाटी में सायं साढ़े पांच बजे से वह टॉउन हाल मीटिंग करना है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से हेलीकॉप्टर से झारग्राम पहुंचना था। लेकिन, अचानक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वह उड़ान नहीं भर सके।

आखिरकार उन्होंने वर्चुअल रैली करने का निर्णय लिया। हेलीकॉप्टर में खराबी के कारण अमित शाह के दिन भर के अन्य कार्यक्रमों पर भी असर पड़ा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों बंगाल चुनाव में चुनावी अभियान में व्यस्त है, लेकिन ऐसे में सोमवार को हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण अमित शाह पश्चिम बंगाल के झारग्राम नहीं पहुंच सके।

जिसके चलते अब उन्होंने यहा वर्चुअल रैली की। दिन में 11 बजे ही गृहमंत्री अमित शाह को यहां पहुंचना था। फिलहाल, झारग्राम की रैली चल रही है, लेकिन अमित शाह वर्चुअल माध्यम से इसमें हिस्सा लेंगे।