कोरोना वायरस से बेकाबू हुई अमेरिका की हालत, डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया…

इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के किसानों को सहायता राशि देने की घोषणा की है। ट्रंप ने आज इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि देश में 8 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस राहत राशि प्राप्त हो चुकी है। अब किसानों को 19 अरब डॉलर की सहायता प्रदान की जाएगी।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस संबंध में बताया कि किसानों को राहत पैैकेज के तहत 16 अरब डॉलर का सीधे भुगतान किया जाएगा, जबकि शेष राशि भोजन वितरण के लिए उपयोग की जाएगी।

बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका में इस वायरस ने 36,773 लोगों की जान ले ली है। शुक्रवार रात तक अमेरिका में 7,00,282 कोरोना से संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अमेरिका में हालात बेकाबू होते जा रहे है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या अब सात लाख के पार पहुंच चुकी है।