इस खिलाडी के दीवाने हुए कपिल देव, बताई ये खासियत

हिंदुस्तान को 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले महान  ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) सलामी बल्‍लेबाज रोहित  शर्मा (Rohit Sharma) के नटराज शॉट के दीवाने हैं
ने बोला कि रोहित ने एक दो बार नटराज शॉट खेले हैं, लेकिन उन्होंने  जिस तरह से उसे खेला, वो उन्हें बहुत ज्यादा पसंद हैं भारतीय एक्सप्रेस से  बात करते हुए कपिल देव ने बोला कि क्रिकेटर्स की वर्तमान स्थिति बहुत  स्मार्ट है  प्रतिभाशाली है वे जानते हैं कि चीजों को कैसा करना है
1983 वर्ल्ड कप (World Cup) में 175 रन की विजयी पारी  खेलने वाले कपिल देव का नटराज शॉट बहुत ज्यादा प्रसिद्ध था वह उनकी  पहचान बन चुका था उनके समय में कुछ एक बल्लेबाज ही यह शॉट खेल  पाते थे सिर्फ उस समय में ही नहीं, आज के समय में भी ज्यादा  बल्लेबाज इस शॉट को नहीं खेल पाते हैं

इस शॉट की खासियत
नटराज शॉट में आगे का पैर हवा में रहता है  बल्लेबाज पिछले पैर पर  पूरा वजन डालकर हाथ खोलते हुए बड़ा शॉट लगाने की प्रयास करता है कपिल देव (Kapil Dev)  अक्सर ऐसे शॉट लगाकर अपने खाते में रन जोड़ा करते थे

इस वजह से पड़ा नटराज शॉट
कपिल देव (Kapil Dev) ने इस शॉट का नाम नटाराज पड़ने के  पीछे कारण बताया कि साउथ इं‌डिया में उनके दौर में कुछ लेखकों ने  भगवान नटराज की तस्वीर के बगल में उस शॉट को खेलते हुए उनकी तस्वीर  छापी थी। 

यहीं से उनके इस शॉट को भी पहचान मिल गई हालांकि श्रीलंका के विरूद्ध टी20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी  का कमाल देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि इस सीरीज से उन्हें आराम दिया गया है  उनकी स्थान शिखर धवन की वापसी हुई है