रेडियो के माध्यम से हिंदुस्तान के विरूद्ध जहर उगल रहा पाक, युवाओं को इस तरह भड़का कर…

भारत का पड़ोसी मुल्क पाक दुनिया मंच पर हारने के बाद भी बाज नही आ रहा है वह लगातार हिंदुस्तान विरूद्ध कोई न कोई हतकड़ा अपनाता रहता है इसी कड़ी में आगे पाक आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने के साथ अब रेडियो के माध्यम से हिंदुस्तान के विरूद्ध जहर उगल रहा है उसने रेडियो चैनलों की फ्रीक्वेंसी हिंदुस्तान की ओर बढ़ा दी है इसकी रेंज माता वैष्णो देवी तक सुनाई दे रही है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से बौखलाया पाक लोकल युवाओं को लगातार भड़काने की प्रयास कर रहा है पहले सरहदी इलाकों तक सुनाई देने वाले पाकिस्तानी रेडियो एफएम चैनलों का सिग्नल अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी)  नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सैकड़ों किमी दूर पर्वतीय इलाकों तक पहुंच रहा है

अगर आपको नही पता तो बता दे कि कटड़ा से तीन से चार किमी दूर रियासी रोड से सटे गांवों में 95.0 की फ्रीक्वेंसी पर पाक का एफएम चैनल चल रहा है इसके बाद दरबार के आसपास की पहाड़ियों पर इसकी गूंज तेज हो जाती है सिंबल चौक क्षेत्र के रहने वाले गिरधारी लाल, बागा चौक निवासी परवीन ने बताया कि इस चैनल में कई बार कश्मीर का नाम लेकर सेना के विरूद्ध भी दुष्प्रचार किया जाता है पाकिस्तान ने पीओके के कोटली, मीरपुर  मुजफ्फराबाद में अपने रेडियो स्टेशन स्थापित कर रखे हैं पाक अपने चैनलों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर एलओसी के इस तरफ दुष्प्रचार करने की प्रयास में रहता है