बीते माह जब पाकिस्तानी लड़ाकू जहाज ने घेर लिया था हिंदुस्तानी यात्री विमान तो हुआ कुछ ऐसा

बीते माह पाकिस्तानी एयरफोर्स ने कुछ ऐसा किया, जिससे हिंदुस्तान और पाकिस्तान में जारी तनाव और बढ़ सकता था। पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमानों ने बीते महीने अपने हवाई क्षेत्र में लगभग एक घंटे तक काबुल जाने वाले स्पाइस जेट के यात्री विमान को घेर के रखा।

यही नहीं उसके पायलट को इसकी ऊंचाई कम करने और विमान के विवरण के साथ उन्हें रिपोर्ट करने के लिए कहा। ये पाकिस्तानी वायुसेना की हड़बड़ी थी या डर, लेकिन अगर थोड़ी सी चूक होती तो अंजाम कुछ भी हो सकता था।

समाचार एजेंसी मुताबिक, ये घटना 23 सितंबर को हुई थी और इस घटना में शामिल स्पाइस जेट फ्लाइट एसजी -21 थी, जो काबुल के लिए दिल्ली से रवाना हुई थी। इसमें लगभग 120 यात्री सवार थे। इससे भी अहम बात ये है कि ये घटना उस वक्त की है जब पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र हिंदुस्तान के लिए बंद नहीं था।

सूत्रों ने एएनआइ को बताया कि स्पाइसजेट के पायलट ने पाकिस्तानी F-16s जेट पायलटों को सूचना देते हुए कहा कि ये स्पाइसजेट, हिंदुस्तानीय कमर्शियल विमान है, जो यात्रियों को ले जाता है और शेड्यूल के अनुसार काबुल जा रहा है।’ जब F-16s ने स्पाइसजेट के विमान को घेरा था तो पाकिस्तानी जेट और उनके पायलट यात्रियों द्वारा देखे जा सकते थे।