गैंगस्टर विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, एनकाउंटर से पहले हुआ…

पुलिस के मुताबिक, 2 और 3 जुलाई की रात को 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में जय वाजपेयी और उसका साथी प्रशांत शुक्ला भी शामिल था।

 

दोनों ने विकास दुबे की मदद की थी। 1 जुलाई को विकास दुबे ने जय वाजपेयी को फोन किया था और 2 जुलाई को जय और प्रशांत विकास दुबे के गांव बिकरू पहुंचे थे।

कानपुर पुलिस के अनुसार, 2 जुलाई को जय वाजपेयी ने विकास दुबे को 2 लाख रुपये और 25 रिवॉल्वर कारतूस दिए थे। बताया जा रहा है कि आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद विकास दुबे और उसके गैंग को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए तीन लग्जरी गाड़ियों की व्यवस्था की थी, हालांकि वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए थे।

इस बीच पुलिस ने विकास दुबे के करीबी जयकांत वाजपेयी और उसके साथी प्रशांत शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि जयकांत वाजपेयी उर्फ जय वाजपेयी ही विकास दुबे के पैसों का हिसाब रखता था। ऐसे माना जा रहा है कि जय वाजपेयी की गिरफ्तारी से कई राज खुल सकते हैं।

कानपुर शूटआउट का मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पूरे मामले की जांच चल रही है। इस बीच विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है।

रिपोर्ट में बताया गया कि है आखिर विकास दुबे की मौत कैसे हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी मौत गोली लगने के बाद खून बहने और शॉक की वजह से हुई थी। कानपुर शूटआउट मामले में वांटेड विकास दुबे को 10 जुलाई को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था।