कोरोना वायरस से तबाह होने के बावाजूद इस देश में नहीं सचेत हुए लोग, अकस्मित समुद्र तट पर हजारों…’

कोरोना ने सबसे ज़्यादा अमेरिका में तबाही मचा रखी है, ऐसे में अमेरिका में करीब 10 लाख लोग कोरोना संक्रमित हैं और 55 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है, लेकिन फिर भी लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हजारों लोग समुद्र तट पर मस्ती को उमड़ पड़े। ना कोई मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंशिंग का पालन।

इसके साथ ही ऑरेंज काउंटी के न्यूपोर्ट समुद्र तट पर हजारों लोग जमा हो गए। स्थानीय निवासियों के मुताबिक सामान्य तौर पर इतनी भीड़ नहीं होती है। वहीं, तटरक्षक लोगों को हिदायत दे रहे थे कि अगर वे छह या इससे ज्यादा के समूह में हैं तो एक-दूसरे से दूर-दूर रहें। पड़ोस के हंटिंगटन तट पर भी बड़ी संख्या में लोग जुटे। पार्किंग स्थल बंद होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग यहां पुहंच गए।