कोरोना संकट के बीच यहाँ आई राहत की खबर कल से खुलेगा लॉकडाउन लेकिन इन चीजों पर लगेगी रोक

15 अप्रैल से जारी लॉकडाउन  के 11वें दिन से देश के करोड़ों उपभोक्ताओं लाखों दुकानदारों को केंद्र सरकार ने भारी राहत दी है. इस राहत के साथ बीते एक माह से कोरोना संक्रमण के चलते  लगभग बंद हो चुकी आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू हो सकेंगी. इसका सीधा असर दुकानदारों समेत ग्राहकों पर पड़ेगा. हालांकि मोदी सरकार ने दुकानों को खोलने के लिए कुछ शर्तों का साथ जरूर रखा है.

इसके अलावा देशभर में कोरोना के कुल मामले 24,506 हो गए हैं. इनमें 18,668 एक्टिव केस हैं. वहीं गृहमंत्रालय ने आज रिहायशी ग्रामीण इलाकों में दुकानें खोले जाने का आदेश दिया है. हालांकि गृहमंभालय ने साफ किया है कि ग्रामीण इलाकों में सभी दुकानें खुलेंगी. जबकि शहरी इलाकों में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह दुकानें खुल सकती है