महाराष्ट्र में कोरोना ने मचाया कहर, 24 घंटे में सामने आए इतने मरीज

महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 394 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6,817 तक पहुंच गई है।

 

वहीं एक दिन में 18 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों का आकंड़ा 301 तक पहुंच गया है। मृतकों में से 11 अकेले मुंबई (Mumbai) के थे

अधिकारियों ने बताया कि इलाज के बाद 117 लोगों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। वहीं अब तक इस वायरस के संक्रमण से 957 लोग स्वस्थ हुए हैं। कुल 1,02,189 लोगों की अब तक जांच हुई। में सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं।

देश भर में फैले कोरोना वायरस  ने विकराल रूप ले लिया है। महाराष्ट्र (Maharashtra) इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 394 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत हुई है।