सिर्फ 6999 रुपये देकर घर लाए ये नयी बाइक, कंपनी दे रही ऑफर

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप कम डाउन की ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। TVS विक्टर के BS4 मॉडल की कीमत 54,042 रुपये से लेकर 58,622 रुपये है जबकि इसके प्रीमियम एडिशन मॉडल की कीमत 59,602 रुपये है।

 

TVS Victor (BS4) पर कम डाउनपेमेंट का ऑफर पेश किया जा रहा है। इस बाइक को खरीदने के लिए केवल 6999 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होग्वी जिसके बाद आप इस बाइक को अपने साथ ले जा सकते हैं। इसके अलावा बाकी की रकम को आसानी EMI में चुका सकते हैं।

बात इंजन की करें तो TVS विक्टर के BS4 मॉडल में  110cc का इंजन लगा है जो 9.6 PS की पावर देता है और इसमें 4 स्पीड गियर दिए गए हैं। एक लीटर में यह बाइक 72 Kmpl की माइलेज देती है। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 175mm और 113kg है। बाइक का फ्यूल टैंक 8 लीटर है।

TVS मोटर ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर की पेशकश  की है। अब कंपनी की बाइक को खरीदना ज्यादा आसान हो गया है। कंपनी अपनी एंट्री लेवल बाइक विक्टर पर कुछ खास ऑफर्स लेकर आई है जिसकी बाद ग्राहक इस बाइक को आसानी से खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं विक्टर पर मिलने वाले इन ऑफर्स के बारे में।