इस दिन लॉन्च होगी MG Hector Plus SUV, जानिए ये है कीमत

कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एमजी हेक्टर प्लस (Hector Plus) में हेक्टर की तुलना में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. गाड़ी में किया गया बदलाव फ्रंट में दिखाई पड़ता है.

कंपनी की इस नई एसयूवी के चारों क्रोम बॉर्डर को ब्लैक ग्रिल में बदल दिया गया है. हेक्टर प्लस एसयूवी में ग्राहकों को नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नए हेडलैंप, नए फ्रंट, रियर बंपर नए डिजाइन के रियर टेललैंप मिलेगा.

वहीं कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले एमजी हेक्टर प्लस को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर लिस्ट भी कर दिया है. कंपनी ने इस एसयूवी को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था.

गौरतलब है कि यह कंपनी के पूर्ववर्ती हेक्टर मॉडल से अलग होगा. इसमें कंपनी ने बीच में कैप्टन सीट दी है. साथ ही कार में पीछे की तरफ भी सीट हैं ताकि पारिवारिक जरूरतों को पूरा किया जा सके.

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अगले महीने यानि जुलाई में अपनी नई SUV एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) को लॉन्च करने की योजना बनाई है. बता दें कि गुजरात के हलोल संयंत्र में हेक्टर प्लस (Hector Plus) का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू भी हो गया है.