मास्क व हैंड सैनिटाइजर में दुकानदारों द्वारा की जा रही कालाबाजारी पर मोदी सरकार ने कसा तंज़, किया ये…

मोदी सरकार ने महत्वपूर्ण चीजों को लेकर हो रही कालाबाजारी को रोकने के लिए एक ठोस कदम उठाया है. दरअसल कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए इन दिनों मास्क व हैंड सैनिटाइजर की मांग बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ गई है. ऐसे में जरुरतों को देखते हुए कई जगहों पर इसकी कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थी.

ट्वीट में आगे लिखा गया है कि, कोरोना वायरस #COVID19 के फैलने के बाद से मार्केट में विभिन्न फेस मास्क, इसके निर्माण में लगने वाली सामग्री व हैंड सैनिटाइजर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनकी कीमतें तय कर दी हैं.

 


ऐसे में सरकार ने इनकी कीमतों को तय कर दिया है. उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान के ट्विटर एकाउंट पर किए गए ट्वीट में बताया गया है कि, हैंड सैनिटाइजर की 200 मिलीमीटर की बोतल की खुदरा मूल्य 100 रुपये से अधिक नहीं होगी. ऐसे में दूसरी साइज की बोतलों की मूल्य भी इसी अनुपात में रहेंगी. सरकार की तरफ से तय की गई ये कीमतें 30 जून 2020 तक देशभर में लागू रहेंगी.