जनता कर्फ्यू के दिन इंडिगो करेगी ये बड़ा काम, कहा:’सामान्य उड़ानों में 60 प्रतिशत का ही संचालन…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के चलते नागरिकों से रविवार को प्रातः काल छह बजे से लेकर रात नौ बजे तक अपने घरों से बाहर नहीं निकलकर जनता कर्फ्यू करने की अपील की थी.

इंडिगो ने कहा, ”22 मार्च को रविवार के दिन के लिए पीएम द्वारा 19 मार्च को घोषित किए गए जनता कर्फ्यू के मद्देनजर एयरलाइन अपने सामान्य उड़ानों में से करीब 60 प्रतिशत का ही संचालन करेगी व उस दिन बस अत्यावश्यक यात्रा जरूरतों को पूरा करेगी.”

उल्लेखनीय है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट को लेकर आगामी 22 मार्च को प्रातः काल सात बजे से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया है व बोला कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. उन्होंने बृहस्पतिवार (19 मार्च) को करीब 30 मिनट के राष्ट्रीय संबोधन में सभी हिंदुस्तानियों से अपील की कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यथासंभव घरों के अंदर ही रहें व बोला कि संसार में कभी इतना गंभीर खतरा पैदा नहीं हुआ.