कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सैलरी से जुड़े मुद्दों को लेकर मोदी सरकार उठाएगी ये बड़ा कदम!

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई 2020 तक बढ़ा दी है. देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते प्रवासी कामगारों के वेतन से संबंधित मुद्दों और मजूदरों से संबंधित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए देश भर में 20 नियंत्रण कक्ष स्थापित किये.

देश भर के मजदूर फोन नंबर्स, वाट्सएप और ई-मेल के जरिए इन सेंटर्स से संपर्क स्थापित कर सकते हैं. इन कंट्रोल रूम्स का प्रबंधन श्रम प्रवर्तन अधिकारियों, सहायक श्रम आयुक्तों, क्षेत्रीय श्रम आयुक्तों और संबंधित क्षेत्रों के उप मुख्य श्रम आयुक्तों द्वारा होगा. मंत्रालय ने कहा कि सभी 20 कॉल सेंटर्स के कामकाज की निगरानी नियमित रूप से मुख्यालय के मुख्य श्रम आयुक्त (C) द्वारा की जा रही है.

लॉकडाउन की वजह से मजदूरों और खासकर प्रवासी मजदूरों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इनमें से बड़ी संख्या में लोगों को वेतन नहीं मिल रहा है या फिर उनकी नौकरी चली गई है.