भारत में लांच हुई Bajaj Dominar 250 , जानिए ये है फीचर

कंपनी ने अपनी नई बाइक Dominar250 में KTM Duke250 में इस्तेमाल किए गये इंजन को लगाया गया है। बजाज की इस नई बाइक में 248cc का इंजन दिया गया है.

 

जो सिंगल सिलेंडर और DOHC लिक्विड कूल्ड फ्यूल इजेंक्टेड इंजन है। Bajaj Domirar250 का इंजन 6500rpm पर 23.5Nm टार्क जनरेट करता है।

वहीं 8500 rpm पर 27ps का पावर क्षमता देता है। इस बाइक में ड्यूल चैनल abs और स्लिपर क्लच उपलब्ध है।Bajaj Auto कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी ऑल न्यू बाइक डॉमिनार-250 को लॉन्च कर दिया है।

ऐसे में कंपनी की Dominar250 एक्स शोरूम नई दिल्ली में कीमत 1.60 लाख रुपये तय की गयी है। बजाज कंपनी ने Dominar400 का छोटा रूप Dominar250 मार्केट में उतारा है। कीमत भी इसकी पहले वाली बाइक से 30000 रुपये तक कम रखी गयी है।