देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर बढ़ी परेशानी, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

इन चार मुद्दों पर गौर कर रहा सुप्रीम कोर्ट  ऑक्सीजन की सप्लाई  दवाओं की कमी वैक्सीनेशन का तरीका लॉकडाउन लगाने का राज्यों को अधिकार

क्या कहा चीफ जस्टिस ने? चीफ जस्टिस की बेंच ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि कोरोना और ऑक्सीजन के मुद्दों पर 6 राज्यों की हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।

इससे कम्फ्यूजन पैदा हो सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र ने इन मुद्दों पर नेशनल प्लान मांगा है। दरअसल, कोरोना से बिगड़ते हालातों को लेकर दिल्ली, बॉम्बे, सिक्किम, मध्यप्रदेश, कलकत्ता और इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 3.3 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड और जरूरी दवाओं को लेकर हो रही परेशानियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है।

इस मामले में आज सुनवाई होगी। इससे पहले गुरुवार को चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि देश में हालात बहुत डरावने हैं। उन्होंने केंद्र सरकार 4 मुद्दों पर नेशनल प्लान मांगा है।