किसान नेता राकेश टिकैट ने शुरू किया ये, कहा गेहूं काटने का वक्त…

वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने बुधवार को बताया था कि लाखों प्रदर्शनकारी मई में संसद का घेराव करेंगे।

मोदी सरकार और संसद किसानों की बात नहीं सुन रही है, इसलिए संसद के सामने जाना और अपनी मांग उठाना किसानों का अधिकार है। हन्नान के मुताबिक किसान संगठन अब से मई के बीच कुछ समय तय करेंगे, ताकी आंदोलन का सही दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।

टिकैत ने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को आठ महीनों तक चलना होगा क्योंकि ये उनके अधिकारों और भूमि का सवाल है। 10 मई के बाद आंदोलन और तेज करने की योजना है, तब तक किसान गेहूं की फसल काटने में लगे रहेंगे।

हालांकि टिकैत का ये बयान कोई नई बात नहीं है, उन्होंने पहले ही कहा था कि किसान सालभर का राशन लेकर आए हैं, ऐसे में जब तक मोदी सरकार नए कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

पिछले 4 महीनों से किसानों का आंदोलन जारी है। पहले प्रदर्शनकारियों ने भीषण ठंड झेली, तो वहीं अब वो गर्मी में भी डटे हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि दो-चार महीने में किसान अपने-अपने घर वापस लौट जाएंगे, लेकिन अब हालात कुछ और ही है।

किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक वो डटे रहेंगे। इस बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत का नया बयान सामने आया है।